पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा से मनाएगीः मुख्यमंत्री

0
41
फेसबुक लाईव के जरिए संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह।

अमृतसर, 4 जुलाई (पवित्रजोत): हिंद की चादर साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश पर्व जोकि अगले साल 2021 में आ रहा है, पंजाब सरकार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएगी। उक्त शब्दों का प्रगटावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने फेसबुक लाईव प्रोग्राम के दौरान सठ्याला गाँव के निवासी कुलदीप कौर रंधावा की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब में किया। उन्होने कहा कि हमने इस साल से ही प्रोग्राम बनाए थे और अप्रैल 2020 में श्री बाबा बकाला साहिब से इन कार्यक्रमों की शुरुआत करनी थी, जोकि साल भर जारी रहने थे, परन्तु कोविड-19 के संकट कारण हमें यह धार्मिक कार्यक्रम आगे डालने पड़े। उन्होने कहा कि अब भी इस पवित्र कार्य को बहुत ही बढ़िया ढंग के साथ संपूर्ण करने के लिए हम योजनाबंदी कर रहे हैं और जल्द ही श्री बाबा बकाला साहिब की पवित्र धरती से यह प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम जो हमारे गुरू साहिबान के जीवन के साथ जुड़े हैं, को मनाने में हम फखर महसूस करते हैं और इन धार्मिक प्रोग्रामों के लिए फंडों की कोई अहमीयत नहीं होती, बल्कि आपकी भावना की ज़रूरत होती है। उन्होने कहा कि हम प्रोग्राम को यादगारी और इतिहासक बनाने में पूरी कोशिश करेंगे, जिससे हमारी नई पीढ़िया गुरू साहिबान के जीवन से प्रेरणा ले सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY