फीसों के मामलो में अभिभावकों के हक में उतरा आम आदमी पार्टी यूथ विंग

0
83
अभिभावकों की एसोसिएशन की तरफ से किये गए रोष मार्च में शामिल आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रधान वेद प्रकाश बबलू व अन्य।

अमृतसर, 2 जुलाई (पवित्रजोत): बीते दिनों हाईकोर्ट की तरफ से स्कूलों के हक में आए फैसले का अभिभावकों की एसोसिएशन की तरफ से विरोध किया जा रहा है। इस मौके आम आदमी पार्टी का यूथ विंग प्रधान वेद प्रकाश बबलू की अध्यक्षता में अभिभावकों के हक में उतर आया है। इसी श्रृंखला में अभिभावकों की एसोसिएशन की तरफ से किये गए रोष मार्च में भी बड़ी संख्या में वालंटियर शामिल हुए। इस मौके यूथ विंग के प्रधान वेद प्रकाश बबलू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों में सस्ती और बढ़िया शिक्षा देना शामिल है। उन्होने कहा कि इस फैसले के साथ सरकार का दोगला किरदार सामने आया है। पंजाब सरकार लोगों के आगे लोग समर्थकी होने का नाटक करती है परन्तु सरकारी वकील की तरफ से अपना पक्ष नहीं रख सका जिसके साथ यह फ़ैसला आ गया। बबलू ने कहा कि वह अभिभावकों के साथ इस मामले में खड़े है। यदि सरकार की तरफ से बड़े बैंच पर सही पैरवाई न की तो आम आदमी पार्टी इस संघर्ष को तेज करेगी। इस अवसर पर यूथ विंग के प्रधान वेद प्रकाश बबलू, युवा नेता सुनील स्वामी, सन्दीप शर्मा, वरुण राणा, रविन्द्र डावर, राहुल कुमार, मैडम दीपिका, कुलवंत वडाली, रोहत शर्मा, काली आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY