डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि आज पकड़े गए हथियार क्या दिवाली मनाने के लिए आए थे?
अमृतसर / चंडीगढ़: 20 अक्तूबर ( पवित्र जोत ) : भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध दिए गए ब्यान जिसमें रंधावा ने पाकिस्तान से भारत को कोई खतरा ना होने की बात कही है, पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि रंधावा का ऐसा ब्यान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान ने हमेशा भारत की पीठ में छुरा घोंपा है। पाकिस्तान के खून में ही गद्दारी है। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान कहता कुछ और है और करता कुछ और। शर्मा ने कहा कि रंधावा जी पकिस्तान का मोह छोड़ कर अपने राज्य की तरफ ध्यान दीजिए जहाँ रोज़ाना हथियार और ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं। आप कांग्रेसी सोच छोड़ कर एक जिम्मेदार राजनीतिज्ञ की तरफ आपको दिए गये गृहमंत्री का कर्तव्य निभाएं।
डॉ. सुभाष शर्मा ने रंधावा को कहा कि वो पहले पाकिस्तान का इतिहास अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें, फिर अपनी बेतुकी ब्यानबाजी करें। शर्मा ने कहा कि रंधावा भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की भाषा बोलने लगे हैं। रंधावा का पाकिस्तान प्रेम भी सिद्धू जैसा नज़र आ रहा है। शायद इन्हें भी पाकिस्तान द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में फैलाया गया आंतकवाद, खास कर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, महाराष्ट्र में अंजाम दी गई हृदय-विदारक घटनाएँ, जिसमें भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिक भी मारे जा चुके हैं, नजर नहीं आते। पाकिस्तान द्वारा अब तक हजारों बार भारत-पाकिस्तान की अंतर-राष्ट्रीय सीमा पर सीज-फायर का उलंघन किया जा चुका है, जिसमें हमारे सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं, क्या रंधावा को वो दिखाई नहीं देता? क्या रंधावा को रोजाना जम्मू-कश्मीर में पाक द्वारा भेजे गए आंतकियों के हाथों मारे जा रहे हमारी सेना के जवान नजर नहीं आते?
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पंजाब में आंतकवाद को पुन: जीवित करने के लिए ड्रोन के रास्ते भेजे जा रहे हथियार व ड्रग्स क्या रंधावा को नजर नहीं आते? जिसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कहीं रंधावा तथा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम पंजाब के लिए ख़तरा ना बन जाए