मोदी सरकार द्वारा विभाजनकारी और आतंकवादी ताकतों को लौह हाथो से रोका , पत्थरबाजो व हुलड़वाजो को नकेल डाल कर भारत की एकता व अखंडता को मजबूत बनाया :चुघ
अमृतसर/श्रीनगर, 5 अगस्त (राजिंदर धानिक) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पार्टी प्रभारी तरुण चुग ने कहा की अनुच्छेद 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बढ़ी उपलब्धि यह रही है की विभाजनकारी और आतंकवादी ताकतों को लौह हाथो को निपटाया जगया एवम पत्थर बाजो को नकेल डाल कर भारत की एकता व अखंडता को मजबूत बनाया गया है, जिसके कारण क्षेत्र में विकास और प्रगति का माहौल बना है, जिससे लोगों में नई उम्मीद जगी है।
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की दूसरी वर्षगांठ पर श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुग ने कहा की कई दशकों के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बैकफुट पर है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं, जम्मू -कश्मीर में राष्ट्र विरोधी भावनाओं का स्थान विश्वास ,विकास और प्रगति के समावेशी विचारों ने ले लिया है।
चुग ने कहा स्वास्थ्य को बहाल कर दिया गया है। ब्लाक और जिला विकास परिषदों के चुनाव ने आम लोगो को सशक्त बनाया है और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया है।
चुघ ने जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक कार्यो को बाधित करने की कोशिश करने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओ के “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारो के बीच गुपकार गिरोह की पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा की गुपकार पार्टियां इस बात की प्रबल आशंका में है की वे जल्द ही जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बेमानी हो जाएंगी क्योंकि जम्मू-कश्मीर की आवाम धीरे-धीरे उन्हें और उनके विभाजनकारी एजेंडे को छोड़ रही है।