अमृतसर , 31 मई ( आर .के .सोनी) रविवार को अमृतसर में 5 नए करोना के मरीज आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है । आज नये आये 5 मरीजों में से 2 मरीज मेहता से है जोकि हाल ही में यूके से लौटे है व दो मरीज हाथी गेट इलाके से है जोकि पहले से ईलाज अधीन चल रहे मरीज संतोष के संपर्क में आने से करोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 1 मरीज पार्क एवेन्यू से है जिस को खांसी जुकाम के चलते करोना संक्रमित पाया गया। सिविल सर्जन दफ्तर की ओर से जारी रिपोर्ट को अनुसार 392 पॉजिटिव मरीजों में से 310 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, 7 लोगो कि मौत हो चुकी व 75 पॉजिटिव मरीज उपचारधीन है।