कर्फ्यू ख़तम, अब सप्ताह भर खुलेंगे दुकानें

0
323

अमृतसर : पंजाब में कोरोना के चलते लगाए गए रविवार तथा नाइट के कर्फ़्यू को हटा दिया गया है। इससे पहले कोरोना के चलते राज्य सरकार की तरफ से रविवार को सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ़्यू लगाया गया था, जिसको आज हटा दिया गया है। इसके साथ है विवाह, धार्मिक और अंतिम संस्कार की रस्म में 100 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे। कार और बसों मै बैठने वाली सवारियों को लेकर भी ढील दे दी गई है। गृह और शिक्षा विभाग से बाद करने उपरांत स्कूल खोलने के बारे में भी फैसला लिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY