पंजाब में रोजाना हो रहे हैं 30000 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट
अमृतसर 25 सितंबर ( पवित्र जोत) – जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर जिला प्रशासन के साथ मीटिंग करते डॉक्टरी शिक्षा बैकहोज मंत्री ओपी सोनी ने मौजूदा प्रबंधों पर तसल्ली प्रगट करते आने वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध भी करने की हिदायत की सोनी ने बताया कि सारे पंजाब में 30 हजार के करीब व्यक्तियों के रोजाना कोविड-19 संबंधी टच किए जा रहे हैं जिसमें से अमृतसर में 3500के नजदीक टेस्ट हो रहे है।
इस मौके पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल नगर निगम कमिश्नर कमल मित्तल एडीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल प्रिंसिपल राजीव देवगन डॉक्टर अमरजीत सिंह डॉक्टर मदन मोहन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे