कांग्रेस, अकाली व आप अपने राजनीतिक मकसद के लिए कृषि बिलों को मानने से कर रहे  इनकार : गौतम

0
32

 

 किसानों और सरकार के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत, माहौल बिगाड़ने वालों के मुँह पर तमाचा : दुष्यंत गौतम

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 31 दिसंबर (  पवित्र जोत) :  देश के राष्ट्रीय हितों के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए कल किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता की सराहना करते हुए, सरकार द्वारा स्वीकार की गई दो मांगें आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों का समाधान होने के ओर एक स्वागत योग्य कदम है, यह कहना है भाजपा राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद व भाजपा पंजाब प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का । प्रदेश भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसवार्ता में उनके साथ बिक्रमजीत सिंह चीमा, सुखमिंदर ग्रेवाल, स्वर्ण सिंह (पूर्व आई.ऐ.एस.) राजेश बाग़ा भी उपस्थित थे ।                    गौतम ने कहा कि नफरत और हिंसा का माहौल बनाने के लिए कांग्रेस अपने “जघन्य राजनीति” के चलते बेपनाह होकर प्रदेश में नफरत का माहौल बनाने के लिए बेकरार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस देश के अन्न उत्पादकों के व्यावहारिक दृष्टिकोण से हार गई है । देश के बहादुर किसानों ने कल सरकार के साथ हुई बातचीत में बड़ी शिथिलता दिखाई है । बैठक को एक-दूसरे को समझने के एक उत्कृष्ट वातावरण में आयोजित किया गया था और दोनों पक्षों ने देश के राष्ट्रीय हित को  सर्वोपरि रख कर एक-दुसरे की बात सुनी है । दुर्भाग्य से इस महान देश के विभाजन के लिए कांग्रेस द्वारा नेहरु को उस वक्त का प्रधानमन्त्री बनाया जाना जिम्मेवार है । हाल ही में 1984 में हुए दंगों में हज़ारों लोगों के कत्लेआम, जिसने कभी न भरने वाले घाव छोड़े हैं, के पीछे भी कांग्रेस का ही हाथ है । कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू का हालिया बयान कि “पंजाब में लाशें बिछाई जाएँगी” एक बेहद क्रूरता वाला बयान है और यह उनकी पार्टी की मानसिकता व सोच को दर्शाता है । कांग्रेस के सामने आम आदमी के खून की कोई कीमत नहीं है और कांग्रेस की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के सामने उसका कोई मूल्य नहीं है ।                     गौतम ने कहाकि भाजपा राष्ट्र्हित्त व एकता के लिए कार्य करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है । दिवंगत पूर्व पीएम भारत रत्न अटल जी द्वारा शुरू किए गए किसान क्रेडिट कार्ड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहाकि 25 दिसंबर को उनकी जयंती पर शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाने वाले जश्न में किसानों के नाम पर असमाजिक तत्वों व नक्सल समर्थित लोगों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया । दुर्भाग्य से पंजाब पुलिस राज्य में एक पक्षपातपूर्ण भूमिका निभा रही है और प्रदर्शनकारियों को राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों के सामने बैठने की अनुमति दे रखी है । कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है, क्योंकि छात्रवृत्ति की 39 करोड़ रुपये से संबंधित एक फाइल गायब हो गई है । पंजाब में 1500 से जयादा टावरों को नष्ट करना एक घोर निंदनीय कार्य है क्योंकि इससे छात्रों को नेट-कनेक्शन न मिलने उनकी  शिक्षा का बहुत नुकसान होगा । पुलिस यह सब कुछ मूकदर्शक बन कर देखती रही ।                     गौतम ने कहाकि राजीव गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि कांग्रेस सरकार में योजनाओं और परियोजनाओं के लिए आवंटित धन का 85 प्रतिशत धन कभी भी जनता तक नहीं पहुंचा जिसे मंत्री व अधिकारी रस्ते में खा जाते रही हैं । अब कांग्रेस नीच राजनीति कर जनता में अपनी खो चुकी साख को बचाने का प्रयतन कर रही है । उन्होंने कहाकि इस देश के लोग बुद्धिमान हैं, वे कांग्रेस पार्टी के असली चेहरे को अच्छी तरह समझते और जानते हैं । लोग जानते है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा राष्ट्र के हित के लिए काम किया है, न कि व्यक्तिगत हितों के लिए ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY