अमृतसर, 3दिसंबर(पवित्र जोत) – मेयर करमजीत सिंह रिंटू की तरफ से आज ऐतिहासिक राम बाग़ गार्डन कंपनी बाग़ के विकास और सफ़ाई के साथ देख रेख के लिए विचार करने के लिए राम बाग़ गार्डन में चल रहे तीनों क्लबों, फन्नलैंड और लाअन टैनिस एसोसिएशन के आधिकारियों की मीटिंग की गई। जिस में ऐतिहासिक राम बाग़ गार्डन कंपनी बाग़ में विकास के काम करने के लिए और सफ़ाई व्यवस्था का प्रबंध और इसके रख रखाव और प्रशास्निक ढांचे को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए सहयोग की माँग की गई गई। इस मौके पर मेयर ने बताया कि यह ऐतिहासिक राम बाग़ गार्डन महाराजा रणजीत सिंह जी की देन है और जिस की संभाल और रख रखाव का ज़िंमा हमारे शहरवासियों का है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अमृतसर अपने तरफ से और इस राम बाग़ गार्डन के विकास के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी परन्तु इसको ओर बढ़िया विकसित करने और इसकी संभाल को सांझे तौर पर कायम रखें के लिए हमें सब को पार्टीबाज़ी से उपर उठ कर एक ऐसा प्रयास करना चाहिए जिस के साथ इसकी एक उदाहरण बन सके। यह तब ही संभव है अगर हम इसको पायलट प्राजैकट की तरह ले कर काम करें। वह चाहते हैं कि राम बाग़ गार्डन के विकास के लिए एक समिति का गठन किया जाये जिस में नगर निगम अमृतसर और अमृतसर क्लब, लमसडन क्लब, सर्विस क्लब, फन्नलैंड, लाअन टैनिस एसोसिएशन के अधिकारी संयुक्त रूप में मैंबर बनाऐ जाएंगे और एक फंड की रचना की जायेगी जिस अधीन रामबाग गार्डन में कर्मचारी रख कर उन से इसके रख रखाव और साफ़ सफ़ाई का प्रबंध करवाया जा सके। इस के इलावा एक बुद्धिमान कंसलटेंट भी हायर किया जायेगा जो प्रोपर प्लैनिंग करते बतायेगा कि कहाँ कहाँ कौन सा कौन सा विकास होने वाला और बाग़ में कौन सी कौन सी किस्म के पौधे लगाए जा सकते हैं।
मेयर ने कहा कि नगर निगम पहला ही तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए के विकास के काम इस ऐतिहासिक रामबाग गार्डन में करने जा रहा है और इस समिति अधीन इकठ्ठा किये जाने वाले फंड के इलावा जो भी बड़े प्राजैकट होंगे वह नगर निगम अमृतसर की तरफ से ही पूरे किये जाएंगे।
मीटिंग में मौजूद क्लबों के अधिकारियों और अन्य की तरफ से राम बाग़ गार्डन की शक्ल को बदलने के लिए मेयर करमजीत सिंह की तरफ से किये जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की गई और उनहोंने यह भी बताया कि मेयर की देख रेख में आज कल जो राम बाग़ गार्डन कंपनी बाग़ में विकास के काम चल रहे हैं उस के साथ कंपनी बाग़ की दिक्ख बदली हुई नज़र आ रही है। मीटिंग में मौजूद क्लब के एसोसिएशनों के अधिकारियों की तरफ से पूर्ण सहयोग का प्रोत्साहन दिया गया और हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया गया।
इस मौके विजै उमट, ऐस.ऐस. छीना, ललित चंढोक, अमन महरा, बोबी जी, टंडन जी और नगर निगम की तरफ से निगरान इंजीनियर दपिन्दर संधू, कार्यकारी इंजीनियर सन्दीप सिंह, भलिन्दर सिंह, सेहत अफ़सर डा. योगेश अरोड़ा, सैनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।