प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेयर ने बांटे तीन करोड

0
44

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेयर ने बांटे तीन करोड
90 योग लाभपात्रों को आज 45 लाख की राषी जारी की
लाभाभावक इस रक्म का सही उपयोग करेः मेयर
अमृतसरः 5 अक्तूबर ( पवित्र जोत) : मेयर कर्मजीत सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग पाये गए 90 लाभपात्रों को अपने नए मकान बनाने एवं मकानों की मुरम्मत के लिए आज पहली किषत 45 लाख रूपये बांटी गई। अभी तक इस योजना के चलते 3 करोड रूपये की राषी
मेयर की तरफ से लाभभावको को बांटी जा चुकी है। आज निगम कार्यलय में मेयर कर्मजीत सिंह और कमिषनर कोमल मित्तल के रसमी समागम दौरान लाभभावकों को यह राषी बांटी। षोषल डिस्टैंस को बरकरार रखते हुए आधे लाभपात्रों को आज यह राषी दी गई और बाकियों को कल के समागम में दी जाएगी।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना तहत अभी तक 284 पहले व 266 दूसरे लाभपात्रों समेत आज 90 योग लाभपात्रों को 3 करोड रूपये की राषी बांटी गई है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने 3 करोड 28 लाख रूपये की राषी जो भेजी थी उसमें से बाकी रहते 28 लााख की राषी भी जल्द ही योग लाभभावकों में बांटी जायेगी।
मेयर ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से यह रकम लोेगों के घरों में छत्तों को बदलने और रिपेअर करने के लिए जारी की गई थी जो कि निगम कार्यलय ने लाभपात्रों को बांट दिये। मेयर के लाभापात्रों को अपील की केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी इस रक्म का सही इसतेमाल किया जाए और
जिस काम के लिए यह राषी दी गई उसी काम के लिए ही खर्च की जाए। मेयर के कहा कि हर लाभपात्री अगर पहली किषत का सही उपयोग करेगा तो ही उसे दूसरी किषत दी जायेगी। अगर लोग इस राषी का दुरउपयोग करेंगे तो उनकों दूसरी किषत जारी नहीं की जायेगी।
इस मौके पर कमिषनर कोमल मित्तल के जानकारी देते बताया कि 90 योग लाभपात्रों को यह पहली किषत 45 लाख की आज दे दी गई है। उन्होने कहा कि इस सकीम का तीसर सर्वेखण भी षुरू हो गया है जो भी परिवार इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है वो अभी ले सकते है। उन्होने
कहा कि दूसरे स्र्वेखण दौरान 4000 परिवार इस स्कीम का हिस्सा बने। मेयर कर्मजीत सिंह ने अमतसर वासीयों को अपील की जिसकों भीमकान बनाने के लिए किषतों को जरूरत है वो इस स्कीम के तहत अगरषरतों पर खरा उतरेगा वो अपने कागज नगर निगम कार्यलय में जमा
करवाये और स्कीम का लाभ ले।
इस मौके पर कौंसलर सुरिन्द्र चैधरी, काजल, बोबी, पिंकी देवी, रामबली, गुरजीत कौर, अनेक सिंह, नवदीप सिंह हुंदल, मनदीप कौर, हरमन सिंह, राजेष मदान आदि मोजुद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY