स्कोलरशिप घोटाले के आरोपीयों के विरुद्ध कारवाई को लेकर संत समाज द्वारा चक्का जाम को भाजपा देगी समर्थन : अश्वनी शर्मा

0
22

 

चंडीगढ़/अमृतसर : 5 अक्टूबर (पवित्र जोत  ): कांग्रेसी कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा किए गए पोस्ट-मैट्रिक स्कोलरशिप घोटाले को लेकर संत समाज के धार्मिक व समाजिक संगठनों द्वारा 10 अक्तूबर 2020 पंजाब भर में चक्का जाम करने की घोषणा को भारतीय जनता पार्टी, पंजाब अपना पूरा समर्थन देगी और उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ प्रदर्शन में सहयोग करेगी I यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का I

                अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस हमेशा दलित समाज को अपे वोट बैंक के र्रोप में इस्तेमाल करती आई है I यह कांग्रेसी खुद को दलितों का मसीहा बता कर उनका शोषण करते रहे हैं I इसका एक नहीं बल्कि कई उद्धाहरण हैं, जिसमें पिछले दिनों मंत्री धर्मसोत व उसके विभाग के अधिकारीयों द्वारा 63.91 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया प्रमुख है I इस मामले में भाजपा द्वारा धर्मसोत को बर्खास्त कर उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग कई बार की जा चुकी है I लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उसे अपनी जाँच में क्लीनचिट दे दी है I इससे साफ़ जाहिर होता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ही ख़ुद इस घोटालेबाजों से मिले हुए हैं और उनकी शह पर ही यह सब गोरखधंधे व घोटाले किए जा रहे हैं I

                अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस सरकार को अगर घोटालों की सरकार कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा I शर्मा ने संत समाज के सभी धार्मिक व राजनीतिक संगठनों को आश्वासन दिया कि पंजाब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके इस संघर्ष में उनके साथ हैं और दलित संगठनों द्वारा जो भी जिम्मेवारियां लगाई जाएगी उसे वह उसे इन्साफ मिलने तक पूरी तनदेही से निभाएंगे I

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY