श्री दुर्गियाना मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार

0
38

अमृतसर 26 अगस्त (पवित्र जोत) – पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों का सौंदर्य करण करने के चल रहे प्रोग्राम तहत श्री दुर्गियाना मंदिर के सौंदर्य करण का काम जारी है और पहले पड़ाव में 6.25 करोड़ रुपए के काम जा रही हैं इसके साथ ही वहां पार्किंग आसपास की सुंदरता और अन्य काम पूरे किए जा चुके हैं यह जानकारी देते अतिरिक्त कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी की अगुवाई में अब तक प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए 25 करोड़ जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा करवाए जा रहे इन कामों से ना इस इलाके की सुंदरता और सुविधाएं बढ़ेंगी साथ ही सैलानियों की गिनती में भी बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने बताया कि एक्शन संजय कंवर की अगुवाई में पहले पड़ाव में सड़क का काम भी करवाया जाएगा। किसी ने बताया कि अमृतसर शहर में ज्यादातर कारोबार यहां की सलामी सल्तनत के साथ जुड़ा हुआ है इस लिए सैलानियों की सुविधाओं और जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी ऐतिहासिक स्थानों को विकसित करना बड़ी जरूरत है ताकि सैलानियों की आमद लगातार बनी रहे और जो भी सैलानी अमृतसर घूमने फिरने के इरादे से आए वह दो-तीन दिन का प्रोग्राम तैयार करके आए उन्होंने बताया कि कोई संकट के बावजूद हमारे द्वारा इस मिशन तहत काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि करोना संकट खत्म होने के साथ ही हमारे सैलानियों की आमद पहले की तरह शुरू होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY