लोक डाउन दौरान भी नगर निगम के विकास कामों में नहीं आई रुकावट – निगम कमिश्नर

0
28

कोअमृतसर 25अगस्त (राजिंदर धानिक ) – नगर निगम के सिविल विभाग द्वारा अमृतसर की अलग-अलग सड़कों के विकास के लिए पहले फेज में लगभग 11.56 करोड़ के कामों के टेंडर लगाए गए और इन कामों के तहत सभी इलाकों की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है और दूसरे फेज में 8.44 करोड़ के टेंडर प्राप्त हो गए हैं जिस तहत बाकी रहते इलाकों में भी सड़कों का निर्माण तुरंत करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि नगर निगम द्वारा लॉकडाउन दौरान भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं और विकास कार्य में कोई भी रुकावट नहीं आने दी गई उन्होंने बताया कि नगर निगम के सिविल विभाग द्वारा पिछले समय में अलग-अलग वार्डो के विकास के लिए 30 करोड़ के टेंडर लगाए गए थे जिनमें गलियां नालियां सड़क बनाने पार्कों का विकास के काम शामिल थे उन्होंने बताया कि इन कामों में 80% से ज्यादा काम मुकम्मल कर लिया गया है और बाकी काम प्रगति अधीन है।
कोमल मित्तल ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाश पर्व संबंधी गुरु साहिब के चरण छोह प्राप्त गुरुद्वारों के आसपास के क्षेत्र का विकास करवाया जाना है उन्होंने बताया कि अमृतसर साहिब के दो पवित्र गुरुद्वारा गुरु का महल और गुरुद्वारा कोठा साहिब वल्ला के विकास के लिए 2.55करोड़ के टेंडर लगाए गए हैं और टेंडर की प्रक्रिया मुकम्मल होने के उपरांत दिया है काम करवाए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY