करोना टेस्ट के सैंपल देने मौके ही दिया जा सकेगा स्वे घोषणा पत्र – सिविल सर्जन

0
27

कोविड मरीजों का घर में एकांतवास होना हुआ आसान

अमृतसर 25 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – अब करोना वायरस संबंधी जांच के लिए सैंपल देने मौके ही व्यक्ति अपना सवे घोषणा पत्र देकर पॉजिटिव आने पर घर में एकांतवास होने की विनती कर सकता है इससे पहले पत्र पर प्रशासनिक अधिकारियों से मंजूरी लेनी जरूरी की गई थी इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने बताया कि सेहत व परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू के दिशा निर्देशों अनुसार अब मिशन फतेह के तहत सेहत विभाग के डायरेक्टर द्वारा डिप्टी कमिश्नरओ व सिविल सर्जन को जारी नई हिदायत अनुसार कोविड-19 के लक्षणों से रहित और लक्षण वाले मरीजों को अपना सैंपल करवाने मौके ही शर्त अनुसार स्वघोषणा पत्र भरकर दे सकते हैं जिससे उनको एनेक्सचर ए अनुसार आसानी से घर में एकांतवास होने का मौका मिल जाएगा उन्होंने बताया कि स्वघोषणा पत्र देने वालों के सैंपल लेने मौके तैनात डॉक्टर द्वारा उनकी क्लीनिकल जांच की जाएगी और पॉजिटिव आने पर एनेक्सचर बी अनुसार यह मरीज बिना अस्पताल लाए घर में एकांतवास हो सकेंगे पर उन मरीजों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना भी करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पत्र अनुसार घर में एकांतवास मरीजों की सेहत की लगातार निगरानी जिला प्रशासन व सेहत कर्मचारियों की टीम द्वारा की जा रही है उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान मरीज द्वारा घोषणा पत्र की उल्लंघन करते या सेहत में गड़बड़ सामने आती है तो मरीज को इलाज के लिए कोविड सेहत केंद्र में दाखिल किया जा सकता है उन्होंने बताया कि सरकार के यह नियम प्राइवेट अस्पतालों पर भी लागू होंगे सिविल सर्जन ने बताया कि इसी तरह 60 साल की उम्र के वह मरीज जो कारोना पॉजिटिव पाए जाते हैं लेकिन जिन में बीमारी के लक्षण नहीं मिलते या हल्के लक्षण है एकांतवास किए जा सकते हैं उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज प्राइवेट माहिर डॉक्टरों से भी अपने फिटनेस का सर्टिफिकेट दे सकते हैं उन्होंने बताया कि को पॉजिटिव गर्भवती औरतों जो हाई रिस्क ना हो और ना ही 3 हफ्ते तक अभी डिलीवरी होनी हो भी औरत रोगों के माहिर डॉक्टरों की राय से घर में एकांतवास किया जा सकता है उन्होंने बताया कि एकांतवास किए गए हरेक पॉजिटिव मरीज को सरकार की मोबाइल कोवा ऐप डाउनलोड करनी जरूरी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY