मेयर करमजीत ने किया एलईडी लाइट लगाने के काम का शुभारंभ

0
92

अमृतसर 25अगस्त ( राजिंदर धानिक) – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन वार्ड नंबर 10 में पड़ते नेहरू शॉपिंग कंपलेक्स लारेंस रोड में एलईडी लाइट लगाने का काम का शुभारंभ मेयर करमजीत सिंह द्वारा किया गया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन 48 करोड़ की लागत से 66000 एल ई डी पवॉइंट लगाए जाने थे जिनमें से ज्यादातर वार्डों में यह काम पूरा हो चुका है आज इसी लड़ी में वार्ड नंबर 10 के इलाके सिविल लाइन एरिया जिनमें लॉरेंस रोड जोशी कॉलोनी गार्डन कॉलोनी ब्यूटी एवेन्यू व अन्य इलाकों में यह लाइटें लगाने का काम शुरू किया गया

मेयर करमजीत ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन एलईडी लाइटें लगाई गई हैं वह शहर में यह काम तेजी से चल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रे सरकार का यह लक्ष्य हर एक इलाके का विकास करवाया जाएगा वह कोई भी इलाका विकास से वंचित नहीं रहेगा । इस लड़ी में आज इस वार्ड में आधुनिक तकनीक वाली नई एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू किया गया। इस मौके काउंसलर समीर दत्ता रजिंदर महाराणा विनोद शर्मा धीरज यशपाल धवन अजय दिलावरी नगर निगम के जेई महेश कुमार व अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY