अमृतसर, 2 अगस्त (राजिन्द्र धानिक): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की तरफ से शहर के वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण रहित रखने के लिए वाई.जी.पी.टी. और ई.एस.एस. ग्लोबल के सहयोग के साथ फोर.एस. चौक से मजीठा रोड की ओर जाते हुए सैंट्रल वर्ज पर पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए ट्रीगार्ड लगाने के काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पहले वाई.जी.पी.टी. के सुखअमृत सिंह और ई.एस.एस. ग्लोबल के गुरिन्दर भट्टी और उनकी टीम की तरफ से मेयर कर्मजीत सिंह का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मेयर कर्मजीत सिंह ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा कि आज वाई.जी.पी.टी. और ई.एस.एस. ग्लोबल के सहयोग के साथ प्लांटेशन ड्राइव और ट्रीगार्ड लगाने का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत इनके सहयोग के साथ लगभग 500 पौधे ट्रीगारड सहित लगाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि हर साल अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से पौधारोपण के प्रोग्राम बनाए जाते हैं और हजारों लाखों की तादाद में पौधे लगाए जाते हैं परन्तु सभी पौधों में कुछ पौधे ही चलते हैं बाकी तकरीबन सभी ही ख़राब हो जाते हैं। उन्होंने समूह संस्थाओं से अपील की कि 10,000 पौधे लगाने की बजाय केवल 10 पौधे ही लगाएं, परन्तु उनकी देखभाल के लिए ट्रीगार्ड ज़रूर लगाएं जिससे वह पौधा चल पड़े और जिस मंतव्य के लिए उसे लगाया गया है वह मंतव्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों संस्थाओं की तरफ से बड़ी तादाद में ट्रीगारड मुहैया करवाए गए हैं और यह देखने में आया है कि जो पौधे ट्रीगार्ड में लगाए जाते हैं उनका रेट आफ सक्कसैस 98-99 प्रतिशत होता है और यदि इस तरह की प्लांटेशन ड्राइव एक-दो साल चलाईं जाए तो अगले 20 साल तक पौधे लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और शहर के वातावरण का सुधार होगा। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि हर एक शहरवासी जीवन में एक एक पौधा ट्रीगार्ड लगाएं और जैसे कि शहर की आबादी 13-14 लाख के लगभग है तो एक साल में इतने ही पौदे लग सकते हैं जिसके लिए हमें प्रयास करने की ज़रूरत है। जहाँ सरकारों का फ़र्ज़ बनता है वहीं नागरिकों का भी फ़र्ज़ है कि अच्छे नागरिक होते हुए एक-एक पौधा लगाएं जोकि हमारे वातावरण की संभाल के लिए एक मिसाल बन सकता है और अपने शहर और देश के लिए एक बड़ा योगदान होगा। इस अवसर पर कार्यकारी इंजीनियर बाग़बानी सन्दीप सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर विजय शर्मा और भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।