अमृतसर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1500 के समीप

0
86

शनिवार को 1 कोरोना पीड़ित की मौत, 46 नये मामले आए सामने

अमृतसर, 25 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नगरी में सेहत विभाग और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशों के बावजूद अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते अब कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 1500 के समीप पहुंच गई है। शनिवार को जहाँ 1 कोरोना पाजीटिव मरीज की मौत हो गई वहीं 46 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गाँव महन्दीपुर, आकाश ऐवीन्यू, मोहकमपुरा तुंगपाई, छोटा हरिपुरा, वीपीओ चोगावां, कश्मीर ऐवीन्यू, बाग़ रामानन्द, न्यू प्रताप नगर, लोहारका रोड, रेस कोर्स रोड, मैडीकल कालेज अमृतसर, चांद ऐवीन्यू, विशांत मोहन नगर, बटाला रोड, एन.आर.आई. कालोनी लोहारका रोड, सुंदर नगर अजनाला रोड, ग्रीन ऐवीन्यू, गाँव पंडोरी लुबाना, नमनकोट, एफईडी कालोनी न्यू अमृतसर, रणजीत एवीन्यू ए ब्लाक, गुरू नगर वेरका, श्री हरगोबिन्दपुरा से 1-1 जबकि फतेहगड़ चुड़िया और नया कोट से 2-2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ डाले गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के संपर्क में आने से अर्जुन देव नगर, वी.पी.ओ तलवंडी घुम्मन, बाइपास मजीठा रोड से 1-1, आकाश ऐवीन्यू, चांद ऐवीन्यू, शिवाला कालोनी से 2-2, शरीफपुरा से 3 और केंद्रीय जेल से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ डाले गए हैं। इसके साथ ही रणजीत ऐवीन्यू ए ब्लाक की रहने वाली 49 वर्षीय परमजीत कौर की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है।
अमृतसर में अब तक कुल 1491 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ डाले जा चुके हैं, जिनमें से 1120 लोगों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 305 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 66 पहुँच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY