प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाई गई रोक

0
51
भारतीय जनता पार्टी, पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा।

कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते भाजपा ने प्रदेश में सभी राजनीतिक कार्यक्रम 31 जुलाई तक किये स्थगित

चंडीगढ़, 17 जुलाई: कोविड-19 महामारी की गम्भीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी, पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आदेशानुसार पार्टी के सभी कार्यक्रम आगामी 15 दिनों के लिए 31 जुलाई तक स्थगित कर दिए गए हैं।
अश्वनी शर्मा ने इस बारे में भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अगले 15 दिन तक होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दें। शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम जिसमें पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा हों या होने का अंदेशा होगा वह सभी स्थगित कर दिए गए हैं, लेकिन संगठनात्मक गतिविधियाँ जारी रहेंगी और पार्टी द्वारा सेवा कार्य भी जारी रहेंगे। शर्मा ने कहा कि इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार, केंद्र के स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों की खुद भी पालना करें तथा औरों को भी इस बारे में जागरूक कर इस महामारी के तीव्र प्रकोप को रोकने में मदद करें।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भी कोरोना महामारी से देश की जनता को बचाया है और प्रदेश भाजपा भी राज्य की जनता से अपील करती है कि इस महामारी की गम्भीरता को समझें और शारीरिक दूरी (दो गज) बनाये रखने की पालना करें तथा मुंह पर मास्क लगा कर रखे ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY