श्री हरिमन्दिर साहिब जी से अरदास करके बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के 350वें जन्मोत्सव समागम का बावा ने किया शुभारंभ

0
132
श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होते हुए कृष्ण कुमार बावा व अन्य।

फाऊंडेशन द्वारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में 31 समागम किए जाएंगे आयोजितः बावा

अमृतसर, 4 जुलाई (पवित्रजोत): श्री हरिमन्दिर साहिब अमृतसर से अरदास करके बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के 350वें जन्मोत्सव समागमों का शुभारंभ बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा चेयरमैन पी.एस.आई.डी.सी. ने किया। इस समय पार्षद सुनील कोटी, पूर्व हाऊसफैड डायरैक्टर अमरीक सिंह, बैरागी महांमंडल अमृतसर के प्रधान सुखविन्दर बावा, अर्जुन बावा और संजय ठाकुर साथ थे।
इस अवसर पर बावा ने कहा कि महान योद्धे जरनैल, किसानी के मुक्तिदाता, शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 350वां जन्म उत्सव 31 समागम पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, रास्थान, मध्य प्रदेश में आयोजित करके मनाएंगे। बावा ने बताया कि 1 अक्तूबर से श्री हरिमन्दिर साहिब से विशेष यात्रा बसों के जरिए आरंभ की जाएगी जो 7 दिन अलग-अलग ऐतिहासिक अस्थानों पर दर्शन करके चप्पड़चिड़ी में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को सच्चखंड एक्सप्रैस जरिए जत्था लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना होगा जोकि 3 सितम्बर को ऐतिहासिक पर्व जो श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी और बाबा बन्दा सिंह बहादुर (माधो दास बैरागी) के बीच मिलाप 3 सितम्बर 1708 को हुआ था, यह समागम बंदा घाट गुरुद्वारा में 3 सितम्बर को आयोजित होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY