मिशन फतेह के अंतर्गत बच्चों के ड्राइंग और कविता उच्चारण मुकाबले करवाए

0
403
बच्चे की तरफ से ड्राईंग मुकाबले के दौरान भेजी गई अपनी कला कृति।

अमृतसर, 2 जुलाई (पवित्रजोत): पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 संकट प्रति जन जागरूकता के लिए शुरू किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के द्वारा यह जागरूकता घर-घर पहुँचाने के लिए बच्चों के आन -लाईन ड्राइंग और कविता मुकाबले करवाए। डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की तरफ से दी हिदायत के अंतर्गत सहायक कमिशनर अलका कालिया की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय एलिमेंट्री ने जिला अधिकारी कंवलजीत सिंह और रेखा महाजन की कोशिश के साथ यह मुकाबले सफल किए। महाजन ने बताया कि ड्राइंग मुकाबलों में 400 और कविता उच्चारण मुकाबलों में 600 बच्चों ने भाग लिया। ड्राइंग मुकाबलों में जजों की भूमिका चन्द्र किशन, रजिन्दर सिंह और रजनी मरवाहा ने निभाई, जबकि कविता मुकाबलो में सुरिन्दर सिंह, अध्यापिका बलजीत कौर और मनदीप कौर ने फैसला दिया। विजेता बच्चों को शिक्षा विभाग की तरफ से आन-लाईन ही सर्टिफिकेट भेजे गए।
उन्होने बताया कि ड्राइंग मुकाबलो में संत नंगर स्कूल की बच्ची चाहत और कोट खालला की पलकप्रीत कौर पहले, माहना सिंह रोड स्कूल से रमनप्रीत कौर और लुधड़ स्कूल से अंशदीप कौर दूसरे, चमियारी स्कूल से पूजा, बोहड़ू से आंचलप्रीत कौर और ढपई स्कूल से तनुश तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह दिव्यांग विद्यार्थियों में से चमियारी स्कूल का धर्मवीर सिंह और मुस्तफाबाद स्कूल से मोहित ने यह मुकाबला जीता। कविता उच्चारण में वजीर भुल्लर स्कूल से रणबीर सिंह पहले, ढपई स्कूल से परनीत कौर दूसरे, बोहड़ू स्कूल से अमनदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह प्री-प्राथमिक कविता उच्चारण में मजीठा से अमनदीप कौर पहले, हमजा से ईशीता दूसरे और मजीठा से जाहनवी तीसरे स्थान पर रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY