मैडीकल कालेज के पी.पी.ई. किट्टों के मामले की गाज प्रिंसीपल सुजाता शर्मा पर गिरी

    0
    53

    सुजाता शर्मा को हटाकर डॉ. राजीव देवगन को बनाया नया प्रिंसीपल

    अमृतसर, 1 जुलाई (पवित्रजोत): मैडीकल कालेज में चल रहे पीपीई किट्टों के घोटाले की गाज प्रिंसीपल सुजाता शर्मा पर गिरी है। विभाग द्वारा उनको प्रिंसीपल पद से हटाकर उनकी जगह कैंसर विभाग के मुखी डॉ. राजीव देवगन प्रिंसीपल के पद पर बिराजमान हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजीटिव मरीजों के ईलाज के दौरान मैडीकल कालेज द्वारा डाक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए लाखों रुपयों की किट्टों की खरीद की गई थी मगर किट्टें सही ना होने के चलते डाक्टरों द्वारा ही इसका ऐतराज जताया गया था। शोर शराबे के बाद पूर्व प्रिंसीपल सुजाता शर्मा ने कंपनी को पत्र लिखा था कि गलत पाई गई किट्टों को बदली किया जाए नहीं तो पैसे वापिस कर दिए जाएं।
    लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह द्वारा जाली किट्टों के मामले की गूंज केन्द्र व पंजाब सरकार तक पहुंचाए जाने के उपरांत मामले में तेजी आई, जिसकी जांच आई.ए.एस. डॉ. पल्लवी चौधरी कर रही है। जांच के दौरान ही सुजाता शर्मा को प्रिंसीपल के पद से हटा दिया गया। इसके साथ डॉ. शिवचरण को भी मैडीकल विभाग के मुखी के पद से हटा दिया गया। कालेज की उप प्रिंसीपल डा. वीणा चतुर्थ की जगह डा. जी.एस. कुलार को उप प्रिंसीपल बना दिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY