कैबिनेट मंत्री सोनी ने झब्बाल रोड के कुष्ट आश्रम को दिया 5 लाख का चैक

0
41
डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी कुष्ट आश्रम झब्बाल रोड को 5 लाख रुपए का चैक देते हुए साथ हैं पार्षद विकास सोनी, पार्षद ताहर शाह।

अमृतसर, 29 जून (आकाशमीत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने निवास स्थान में कुष्ट आश्रम झब्बाल रोड को आश्रम की मुरम्मत के लिए 5 लाख रुपए का चैक भेंट किया। सोनी ने कहा कि इस आश्रम को किसी तरह की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि आश्रम में रहने वाले व्यक्ति समाज का एक अटूट अंग हैं और हम सभी का फर्ज बनता है कि हम इनकी मदद के लिए आगे आएं।
इस मौके सोनी ने लोगों से अपील करते कहा कि मिशन फतेह तभी कामयाब हो सकता है यदि हम सेहत विभाग की तरफ से दीं गई सावधानियों की पालना करें। उन्होने कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों का पूरी तरह इलाज सरकार की तरफ से निशुल्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सावधानियों को अपनाते हुए ही हम सभी मिल कर इस महामारी पर काबू पा सकते हैं।
इस मौके कुष्ट आश्रम के परमिन्दर सिंह, अर्जुन यादव, विश्व नाथ ने सोनी का धन्यवाद करते कहा कि सोनी परिवार शुरू से ही कुष्ट आश्रम की मदद करता आया है। उन्होने कहा कि सोनी की तरफ से पहले भी कुष्ट आश्रम के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट दी गई थी। यादव ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान भी सोनी की तरफ से समय समय सिर कुष्ट आश्रम को राशन मुहैया करवाया गया है। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद ताहर शाह और सर्बजीत सिंह लाटी भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY