नरेन्द्र तोमर की 27 जून को होने वाली भाजपा की वर्चुअल रैली होगी इतिहासिक: हरदियाल ओलख

0
39
27 को आयोजित होने वाली वर्चुअल रैली संबंधी बैठक के दौरान तैयारियों का जायजा लेते हुए भाजपा के देहाती अध्यक्ष हरदियाल सिंह ओलख व अन्य।

भाजपा कार्यलय में हुई बैठक में तैयारियों सम्बंधी ओलख ने लिया जायजा

अमृतसर, 25 जून (पवित्रजोत): भारतीय जनता पार्टी के देहाती अध्यक्ष हरदियाल सिंह ओलख द्वारा अमृतसर देहाती भाजपा की प्रभारी रीना जेटली के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पंजाब के आह्वान पर 27 जून को आयोजित की जाने वाली वर्चुअल रैली संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा देहाती अध्यक्ष हरदियाल सिंह ओलख ने की। इस बैठक में जिला देहाती के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।
हरदियाल सिंह ओलख ने उपस्थित सभी पदाधिकरियों को सम्बोधित करते हुए सभी से आह्वान किया कि वो 27 जून की होने वाली वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों को जोड़ें ताकि सभी को इस रैली में केंद्र की मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों तथा घोटालों के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस रैली में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेंदर तोमर उपस्थित होंगे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को रैली को कामयाब करने का भरोसा दिलाया। ओलख ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता लोगों के घरों तक प्रधानमंत्री द्वारा जनता के नाम जारी किये गए पत्र तथा उनकी एक वर्ष की उपलब्धियों तथा प्राप्तियों को लेकर जायेंगे तथा उन्हें जागरूक करेंगे। उन्होंने कहाकि इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी तथा अन्य जरूरी सरकारी मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील देवगन, गुरपाल सिंह, संदीप कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, सुबेग सिंह, प्रेस सचिव रनधीर सिंह, सचिव नथा सिंह, कार्यालय सचिव बलकार सिंह सोहल, रविंदर पाल सिंह राजा, गुरचरण सिंह माहल, अमनप्रीत सिंह काकड़तरीन, युवराज सिंह काकड़तरीन, बलदेव सिंह, कुलविंदर सिंह अटारी भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY