अमृतसर, 12 जून (पवित्रजोत): लोगों द्वारा सरकार व प्रशासन की गाईडलाईन्ज़ पर खरा न उतरने पर अमृतसर में कोरोना का बम्ब फटा है। पिछले 24 घंटे में 36 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं जबिक ढाब खटीका निवासी नरेश कुमार (70 वर्ष) मौत का शिकार हुए है। जो नये लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए उनमें न्यू कालोनी रामतीर्थ रोड़, वेरका, बाजार नर्सिंग ढाब, पुतलीघर, कोट खालसा, भगतांवाला, कटड़ा सफेद, गंगा इंक्लेव, नमक मंडी, गेट हकीमा, कोट हरनाम सिंह, गली हात्मताई गेट खजाना, गली मलिका गेट हकीमा से 1-1 तथा महां सिंह गेट, कटड़ा खजाना से 2-2 नये कोरोना मरीज पाए गए। इसके इलावा 18 लोग पहले से ही कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से कोरोना की गिरफ्त में आए हैं। पार्क लेन के मरीज के सम्पर्क में आने से 3, डोलोनंगल के मरीज के सम्पर्क में आने से 2, ब्यास के मरीज के सम्पर्क में आने से 2, शास्त्री नगर के मरीज के सम्पर्क से 3, गली जट्टां वाली के मरीज के सम्पर्क से 3, फतेह सिंह कालोनी गेट हकीमा के मरीज के सम्पर्क से 2 तथा गली हात्मताई गेट खजाना के मरीज के सम्पर्क में आने से 3 लोग कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इस तरह अमृतसर कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 578 पहुंच चुकी है। इनमें से 390 लोगों को ठीक होने बाद छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। 15 लोग कोरोना के चलते अपनी जान खो चुके हैं जबकि अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में 173 लोग उपचाराधीन है। कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या व मृतकों की संख्या को लेकर जिला अमृतसर पूरे पंजाब में पहले स्थान पर है।