कोरोना की महामारी के दौरान सेवाएं भेंट करने पर अनिल जोशी ने किया सम्मानित
अमृतसर, 6 जून (पवित्रजोत): शहरवासियों को जनसेवाएं अर्पित करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। पिछले 13 दिनों से संस्था के सदस्यों द्वारा एंटी कोरोना वायरस दवाईयों का सप्रे करके ईलाका निवासियों को बीमारी से मुक्त रखने का बचाव के विशेष प्रयास करने, मास्क व कोरोना से बचाव को लेकर लिटरेचर व साबुन भेंट करने जैसे कार्यों को देखते हुए जोशी ने संस्था के सदस्यों को फूलों के हार पहनाते हुए कहा कि इस समय कोरोना का कहर है मगर काफी संस्थाएं अपनी अहम भूमिकाएं अदा कर रही है। जिनमें से राष्ट्रीय नौजवान सोशल एण्ड स्पोर्ट्स सोसाइटी के युनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट द्वारा महिलाओं की तरफ से विशेष तौर पर भारी सप्रे पम्प कंधों पर उठाकर गली-गली सप्रे करना सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि गत 30 वर्षों से इस संस्था द्वारा समाज को समय-समय पर विभिन्न सेवाएं भेंट की जाती है। जोशी ने कहा कि हमारे द्वारा समाज में बेहतर काम करने वाले 40 क्लबों को सम्मान दिया जाएगा।
संस्था के सदस्य दिनेश दत्त शर्मा के गृह स्थान पर आयोजित कार्यक्रम दौरान संस्था के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच ने संस्था की गतिविधयों पर प्रकाश डालते हुए अनिल जोशी द्वारा सम्मान दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लवलीन वड़ैच, प्रेम पहलवान, आशा शर्मा, सोनिया शर्मा, हरमीत कौर, रीटा शर्मा, आकाशमीत, जतिन्दर अरोड़ा, रजिंदर शर्मा, रीटा शर्मा, रजिंदर शर्मा, शिव कुमार मल्ही, जतिंदर मंगहोत्रा, गुलशन शर्मा, राम सिंह पंवार, आर.के. सोनी, विशाल भास्कर, सुशाष शर्मा, पवित्रजोत, जसपाल सिंह व गौरव सहित अन्य सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे।