अवैध कब्जों के खिलाफ सड़कों पर उतरी निगम की टीम

0
78
अवैध कब्जों के खिलाफ कारवाई करते हुए अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया व अन्य।

अमृतसर, 6 जून (पवित्रजोत): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के चलते अस्टेट विभाग द्वारा सरकारी प्रार्प्टियों कब्जा मुक्त करने के लिए कारवाई की गई। जोन नंबर पांच स्थित ईलाका सेवा नगर में चल रहे ट्यूशन सैंटर के अवैध कब्जे को हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया। इसके इलावा ईलाका भक्तावाला के बाहरवार सरकारी जमीन पर पशु बांधने के लिए बनाए गए शैड्ड को भी हटाने के निर्देश जारी किए गए। नूरी मुहल्ला बाहरवार भक्तांवाला स्थित निगम के सरकारी टायलेट सैट की जमीन पर कब्जे को हटाने के लिए भी 3 दिन का समय दिया गया। अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया ने कारवाई के दौरान कब्जाधारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय के अंदर कब्जों को न हटाया गया तो कानूनी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर सुरिंदर शर्मा, इंस्पैक्टर राज कुमार, कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, दविंदर भट्टी, भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY