पंजाब की ख़ुशहाली हेतु संजीवनी का काम करेगा एक्सप्रैस हाईवे: औजला

0
45
वीडियो कांफ्रैस में शामिल होते अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला।

अंमृतसर (अकाशमीत) : लोकसभा हलका अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने दिल्ली-अमृतसर- कटरा एक्सप्रैस-वे में अमृतसर को दोबारा जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से मिली हरी झंडी पर ख़ुशी का प्रगटावा करते इसको देश-विदेश में बसते समूह पंजाबियों की जीत करार दिया। उन्होने कहा कि अमृतसर को दोबारा इस प्रोजैक्ट के साथ जोड़ने के लिए जहां वह केंद्र सरकार के तह दिल से धन्यवादी हैं, वहीं उनका रोम-रोम ऋणी है उन संगठनों, एनजीओज़ और अलग-अलग राजसी पार्टियों के प्रतिनिधियों का, जिन्होंने अमृतसर को उसका हक दिलाने में दिन-रात एक किया था। औजला ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि उन्होंने नितिन गडकरी से यह भी माँग की है कि हिंद की चादर गुरू तेग़ बहादुर साहिब के चार सौ साला को मुख्य रखते अमृतसर पंजाब में से निकलने वाले एक्सप्रैस-वे का नाम गुरू साहिब के नाम पर रखा जाए। उन्होने देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का भी धन्यवाद करते कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार अमृतसर को दिल्ली के साथ जोड़ने का यह सौभाग्यशाली समय प्राप्त हुआ है क्योंकि इस से पहले शेर शाह सूरी मार्ग पुरातन समय का था और आज के युग में आधुनिक ज़रूरतों को मद्देनज़र रखते यह ऐक्सप्रैस-वे पंजाब और खासकर अमृतसर की ख़ुशहाली के रास्ते खोलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापार, उद्योग और कृषि के पक्ष से यह एक्सप्रैस हाईवे संजीवनी का काम करेगा। जिक्रयोग्य है कि 35 हज़ार करोड़ की लागत वाले इस एक्सप्रैस हाईवे में से अमृतसर को पहले बाहर निकाल दिया था और इस के बाद पंजाब खासकर अमृतसर निवासियों ने गुरजीत सिंह औजला के आह्वान पर अपनी आवाज़ केंद्र सरकार तक पहुंचाई। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस फ़ैसले पर फिर नज़रसानी करने का आश्वासन दिलाया था और आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाकायदा अमृतसर को शामिल करन के लिए हरी झंडी के दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY