डॉ. सुभाष शर्मा ने इस संबंधी मुख्यमंत्री चन्नी को लिखा-पत्र
अमृतसर / चंडीगढ़: 5 नवंबर ( पवित्र जोत ) : प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश की जनता को दीपावली से एक दिन पहले देश की जनता को पेट्रोल तथा डीजल में दामों पर पाँच रूपये व दस रूपये एक्साइज ड्यूटी करके राहत दी है। केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम का भाजपा पंजाब के महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने स्वागत किया है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम के बाद चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा भी अपने कोटे के वैट से जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है, जिससे अब चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रूपये तथा डीजल की कीमत 82.64 रूपये हो गया है। जब कि पंजाब में मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत 106.20 रूपये तथा डीजल की कीमत 89.83 रूपये है। शर्मा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में अपने हिस्से का वैट कम करके प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पत्र-लिख कर माँग की है।
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, आसाम, हिमाचल प्रदेश तथा उड़ीसा आदि राज्यों ने भी अपने हिस्से का वैट कम करके आपने राज्य की जनता को राहत दी है। डॉ. शर्मा ने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिख कर पंजाब में भी अन्य राज्यों की तरह अपने हिस्से का वैट कम करने की अपील की है।
डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में पेट्रोल तथा डीजल पर चंडीगढ़ प्रशासन की तरह वैट दर कम करके पैट्रोल व डीजल का दाम चंडीगढ़ के बराबर करने की अपील की है। इससे जहाँ पंजाब की जनता को राहत मिलेगी वहीँ चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल की सरहदों पर चल रहे पेट्रोल पंपों को भी लाभ मिलेगा।