‌पंजाब मैडीकल काऊंसल के साथ संबंधित  15 सेवाएं अब सेवा केन्द्रों के द्वारा मिलेंगी: डिप्टी कमिशनर

0
24

अमृतसर 9अक्तूबर (पवित्र जोत) :  आम जनता को सेवा केन्द्रों के द्वारा मिलने वालों सेवाओं में विस्तार करते हुए 15 नई सेवाएं इन केन्द्रों के द्वारा शुरू की गई हैं।
इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी कमिशनर  गुरप्रीत सिंह खेहरा ने बताया कि पंजाब मैडीकल काऊंसल (मैडीकल शिक्षा और खोज विभाग) की 15 नई सेवाएं अब सेवा केन्द्रों के साथ जोड़ दीं गई हैं। इन सेवाओं में एम बी बी एस के पास करने के बाद एक साल की इंटरनशिप प्रशिक्षण के लिए प्रोवीज़नल रजिस्ट्रेशन के लिए अर्ज़ी, पंजाब राज्य से बाहर से ग्रेजुएशन करके आए डाक्टरों के लिए प्रोवीज़नल रजिस्ट्रेशन के लिए अर्ज़ी, बाहर के देश से ग्रेजुएशन करके आए डाक्टरों के लिए प्रोवीज़नल रजिस्ट्रेशन के लिए, रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन फार्म, बाहर के देश से रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन फार्म, ऐम्मबीबीऐस्स के पास करने के बाद पके तौर पर करवाई जाने वाली रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फार्म, पंजाब राज्य से बाहर से ग्रेजुएशन करके आए डाक्टरों के लिए पक्की रजिस्ट्रेशन और पंजाब राज्य से बाहर से बाहर के देश से ग्रेजुएशन करके आए डाक्टरों के लिए पक्की रजिस्ट्रेशन अब सेवा केन्द्रों के द्वारा करवाई जा सकती है।
इसके इलावा अतिरिक्त योग्यता के लिए एप्लीकेशन फार्म, सिर्फ़ ऐम्मडी /ऐम्मऐच डाक्टरों के लिए सपैशलाईज़ेशन रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फार्म, डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए फार्म, रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित फार्म, इतराज़हीणता सर्टिफिकेट, वैरीफिकेशन सम्बन्धित फार्म, रिस्टोरेशन के लिए एप्लीकेशन फार्म की सुविधा भी सेवा केन्द्रों के द्वारा मिलेगी। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इन रजिस्ट्रेशन और लायसेंस सेवाओं के लिए नज़दीक के सेवा केंद्र में संबंध किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY