दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी राही ई-ऑटो स्कीम: एम.एस जग्गी
अमृतसर 29 सितंबर (राजिंदर धानिक) : शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने तथा प्रदूषण को कम करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू किए जाने वाले “राही” (रीज्युविनेशन ऑफ ऑटो-रिक्शा इन अमृतसर थ्रू होलीस्टिक इंटरवेशंन) प्रोजेक्ट के तहत पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने के लिए 75000 रूपऐ की कैश सब्सिडी मिलेगी । ज्ञात हो कि अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय, फ्रैंच डेव्लपमेंट एजंसी (एएफडी), यूरोपियन युनियन तथा नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एन.आई.यू.ए) द्वारा चलाए जा रहे सिटीज़ प्रोगराम के तहत पिछले काफी समय से राही प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है । जिसके बारे में आज सब्सिडी के बारे में घोषणा करते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा नगर निगम कमीश्नर मलविंदर सिहं जग्गी ने बताया की राही स्कीम के तहत शहर के लगभग 12,000 पुराने डीज़ल ऑटोज़ को आधुनिक व इको फ्रैंडली ई-ऑटो से बदलने की योजना है । जिसके तहत हर एक लाभार्थी को 75 हजार रूपयों की कैश सब्सिडी दी जाएगी । इसके अलावा ई-ऑटो खरीदने वालों का आसान दरों पर लोन दिलाने के लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ टाईअप किया गया है । जिसके तहत स्टेट बैंक द्वारा 9.9% की दर से लोन भी दिया जाऐगा । उन्होनें कहा कि अमृतसर देश का पहला ऐसा शहर होगा जहाँ पर इतने बड़े स्तर पर ई-ऑटो को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा बनाया जाएगा और सरकार द्वारा इतनी अधिक सब्सिडी ई-ऑटो खरीदने के लिए दी जा रही है । इसके अलावा ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए शहर में चार्जिंग स्टेशन लगाने के अलावा ऑटो रिक्शा ड्राईवर्स के वेल्फेयर के लिए भी राही प्रोजक्ट में योजनाए बनाई जा रही हैं ।
ई- ऑटो से रिक्शा ड्राईवरों की कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी। क्योंकि मौजूदा डीजल के मुल्य पर ऑटो को चलाने की कीमत प्रति कि.मी 4 रूपए से भी अधिक हो गई है, वहीं ई-ऑटो में यह सिर्फ़ 0.68 पैसे प्रति कि.मी है। वहीं इससे ना सिर्फ़ वायु प्रदूषण का स्तर शुन्य होगा, बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा। राही प्रोजेक्ट के तहत ई-ऑटो बनाने वाली कंपनीयों का इन्पैनलमैंट अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू हो चुका है और दिवाली से पहले प्रोजेक्ट को शुरू भी कर दिया जाएगा ।
एम.एस जग्गी, सी.ई.ओ, अमृतसर स्मार्ट सिटी