ज्वाइंट कमिशनर संधू और प्रिं: डा . सुरिन्दर कौर ने भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ हस्ताक्षर मुहिम का किया शुभारंभ

0
23

अमृतसर 21 सितंबर (राजिंदर धानिक) : मान बेटियाँ और समाज भलाई सोसायटी (र) अमृतसर की तरफ से आज कोरोना काल के दौरान बंद पड़ीं गतिविधियों को शुरू करते पूरे डेढ़ साल बाद खालसा कालेज फार वूमैन में सादे और प्रभावशाली समागम दौरान भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ नौजवान पीढ़ी को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर मुहिम की शुरूआत की । जिसका शुभारंभ ज्वाइंट पुलिस कमिशनर राज बचन सिंह संधू और प्रिंसिपल डाक्टर सुरिन्दर कौर (खालसा कालेज फार वुमैन) ने सांझे तौर पर किया और इस सम्बन्धित उन्होंने सोसायटी की गतिविधियों देख कर खुशी का प्रगटावा किया और संस्था के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू की तरफ से किये समाज सेवीं कामों की प्रशंसा भी की।  इस मौके खालसा कालेज फार वूमैन कि विधार्थियों  ने अपने हस्ताक्षर करके यह प्रण लिया कि हम अपने आस – आसपास के लोगों को भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ जागरूक करेगें।  इस मौके सोसायटी के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने  जानकारी देते कहा कि साल 2013 से चल रही भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ हस्ताक्षर मुहिम में एक लाख तीन हज़ार के करीब नौजवान लड़के लड़कियाँ हिस्सा ले चुके हैं और आज करोना महामारी के बाद यह मुहिम दोबारा शुरू किया गया है जो अब लगातार निरंतर चलेगी । इस मौके जुइंट पुलिस कमिशनर राज बचन सिंह संधू, प्रिं: डा . सुरिन्दर कौर खालसा कालेज फार वुमैन), प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू, वायस प्रि. जतिन्दर कौर, रवीन्द्र कौर ( प्रमुख पंजाबी विभाग), राजनदीप कौर ( स्टाफ सैक्ट्री), मनबीर कौर, डा . जसविन्दर सिंह, सिद्धांत नारंग, बलजिन्दर सिंह मट्टू विशेष तौर पर उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY