अमृतसर 14 सितंबर (पवित्र जोत) : सेहत विभाग अमृतसर की तरफ से सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार “इट राइट स्मार्ट सीटी प्राजैकट के अंतर्गत ज़िला स्तरीय ट्रेनिंगें करवाई जाएंगी। इस समबधी जानकारी देते ज़िला सेहत अफ़सर डा भारती धवन ने कहा कि सेहत विभाग पूरे जिले भर के लोगों को साफ़ सुथरा और मानक खानों, खाद -पदार्थ,फल -सब्जियों दूध और दूध के पदार्थ आदी मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।परन्तु “इट राइट स्मार्ट सीटी प्राजैकट के अंतर्गत सभी विभागों के योगदान की सख़्त ज़रूरत है।क्योंकि आम लोगों को जागरूक करना इस मुहिम का अहम हिस्सा है और इस काम के लिए हमें सभी को मिल कर काम करने की ज़रूरत है। 16 सितम्बर से करवाई जा रही इन ट्रेनिंग द्वारा सभी फूड बिजनस अप्रेटर, खाने पीने साथ सम्बन्धित दुकानदरें हलवई, ढाबे, रैसटोरैंट और होटलों के कारोबार के साथ जुड़े व्यक्तियों को ट्रेंड किया जायेगा।