चेयरमैन, मैनेजमेंट और सरकार के ख़िलाफ़ की जम कर नारेबाज़ी
अमृतसर,12 सितम्बर (पवित्र जोत)- बिजली कर्मचारियों की ममांगें न पूरी होने के विरोध में पी .ऐस.पी.सी.ऐल के चेयरमैन के काफ़िले का घिराव करते नारेबाज़ी की गई। पी.ऐस.ई.बी एंपलाईज़ जुआइंट फोरम पंजाब के बुलावे पर टैकनिकल सर्विस यूनियन सब अरबन सर्कल अमृतसर के कैशियर जसपाल मनन की तरफ से प्रदर्शन का नेतृत्व किया गया। शक्ति कालोनी मजीठा रोड के गेट पर चेयरमैन की कारों के काफ़िले के आगे होकर बरसात की परवाह किये बगैर कर्मचारियों ने लाल,काले झंडे पकड़कर चेयरमैन और मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। काफ़ी समय काफिले को रोकने के बाद उच्च आधिकारियों के में आने पर प्रदर्शन वाली जगह से चेयरमैन को जाने दिया गया। जसपाल मनन ने कहा कि बिजली विभाग में काम करते कर्मचारियों की माँगों को लम्बे समय से नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। कई बारी बैठकों के बावजूद भी मैनेजमेंट और सरकार की तरफ से झूठे वायदे और दावे करते टायम के पास ही किया जा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है अगर माँगों को जल्दी पूरा न किया गया तो बिजली कर्मचारी संघर्ष शुरू कर देंगे। इस मौके पर जैमल सिंह जंडियाला गुरू, जे.ई जगदीश सिंह,गुरदेव सिंह मानावाला,स्वर्न सिंह, जसपाल रंधावा,जगदीश सिंह,दिलबाग सिंह भी मौजूद थे।