अमृतसर 23 जुलाई (राजिंदर धानिक) : गुरू नानक देव अस्पताल मुलाजिमों की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ गेट रैली की गई। यूनियन की तरफ से माँग की गई 184 के करीब रेगुलर दर्जा चार कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिलीं हैं । उन्होंने कर्मचारियों की पोस्टों की मंज़ूर चंडीगढ़ से अभी तक नहीं आई है और इसके साथ ही 80 के करीब मल्टी टास्क वर्करों को पिछले लगभग 4 महीनों से वेतन नहीं दीं गई हैं। इस सम्बन्ध में यूनियन की तरफ से लगातार तीन बार मैडीकल सुपरडैंट डा के डी सिंह और एक बार प्रिंसिपल मैडीकल कालेज को मिला गया परन्तु सरकार की तरफ से अभी तक पोस्टों की मंज़ूरी नहीं दी गई जो कि बहुत ही निंदनीय बात है । इस सम्बन्ध में आज 12:30 बजे मैडीकल सुपरीडैंट दफ़्तर के बाहर इकठ्ठा हो कर मैडीकल सुपरीडैंट के साथ इस सम्बन्धित बातचीत की गई मैडीकल सुपरडैंट की तरफ से जल्द कर्मचारियों को वेतन देने का भरोसा दिया गया क्योंकि पूरा महीना बगैर वेतन से निकलने वाला है यदि सोमवार तक कर्मचारियों का वेतन का निपटारा न हुआ तो मजबूरन मुलाजिमों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी आधिकारियों की होगी । मुलाजिमों की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की गई । इस गेट रैली में नरिन्दर सिंह प्रधान गुरू नानक देव अस्पताल, प्रेम चंद प्रधान मैडीकल कालेज सुनील कुमार गुरपाल सागर भंगू जतिन्दर कुमार रजनी अमरजीत कौर रजेश कुमार लक्खा सिंह राजेश कुमार मनदीप सिंह मनदीप सिंह विक्की मल्टी टास्क वर्कर आदि उपस्थित थे।