कोविड वैकसीनेशन सभी फूड ऑपरेटरों के लिए ज़रूरी: सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह

0
18

अमृतसर 9 जुलाई (पवित्र जोत) : सिवल सर्जन में दफ़्तर अनैकसी हाल में सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह की अध्यक्षता में ज़िला सेहत अफ़सर डा भारती धवन की अगवाही में कोविड वैकसीनेशन जारूकता संबंधी फूड बिजनस ऑपरेटरों की एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के होेटल, रैस्टोरैंट, बेकरी, हलवाई, दूध और खाने पीने की चीजों के साथ जुड़े लोगों ने सम्मिलन की। जिस दौरान सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह ने कहा कि कोविड महामारी को रोक पाने के लिए सभी फूड अपरेटर और उनके साथ काम करते सभी कर्मचारियों की कोविड वैकसिनेशन होनी बहुत ज़रूरी है। इसलिए सभी फूड बिजनस अपरेटर जल्दी से जल्दी अपनी और अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों की वैकसीनेशन करवाने। इसके साथ ही कॉविड की गाईड लाईनों जैसे मास्क का प्रयोग, अपने हाथों को साबुन या सैनेटायजर के साथ समय समय पर साफ़ करने और  दूरी बना कर रखने को यकीनी बनाएं। ज़िला सेहत अफ़सर डा भारती धवन ने कहा कि सभी फूड बिजनस अपरेटर, फूड सेफ्टी एक्ट 2006 को सख्ती के साथ लागू करने और अमल में लाने के लिए सेहत विभाग की मदद करें, क्योंकि यह एक्ट लोगों की सेहत को मुख्य रख कर बनाया गया है। इस लिए यदि कोई फूड बिजनस अपरेटरें, इस एक्ट की उलंघना करता पाया गया तो उन पर बनती कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि होटल, रैस्टोरैंट और अन्य स्थान, जहाँ खाना बनाया जाता है और सर्व किया जाता है, उस जगह की साफ़ सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखने। ।इस अवसर पर सहायक सिवल सर्जन डा अमरजीत सिंह, फूड सेफ्टी अफ़सर सतनाम सिंह, फूड सेफ्टी अमनदीप सिंह, फूड सेफ्टी रजनी रानी, फूड सेफ्टी कमलदीप कौर, फूड सेफ्टी रिशब, डिप्टी ऐम.ई.आई.ओ अमरदीप सिंह, अर्पिता और निर्मल सिंह उपस्थित हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY