सरहद -ऐ -पंजाब स्पोर्टस क्लब ने वर्षगांठ मौके अवार्ड समागम करवाया
अमृतसर, 5जुलाई ( पवित्र जोत ) : कामयाबी पर सब का हक है। मेहनत करके कामयाब होना हर मानव का प्रारंभिक अधिकार है। अगर कोई मेहनत करेगा तो ही कामयाब होगा और आगे बढ़ेगा। हर मानव जो मर्ज़ी क्षेत्र चुन कर कामयाब हो सकता है। इसी तरह प्रसिद्ध खेल प्रोमोटर और समाज सेवक गुरिन्दर सिंह मट्टू ने खेल क्षेत्र को चुनकर 100 के करीब राष्ट्रीय,राज्य और ज़िला स्तरीय खिलाड़ी पैदा करके इंडिया बुक रिकार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने वाली पंजाब की नामवर खेल संस्था सरहद -ए -पंजाब स्पोर्टस क्लब (र) अमृतसर के 18 साल सफलतापूर्वक पूरे करने और 19 वर्षगांठ मौके सादा और प्रभावशाली अवार्ड समागम करवाया गया lजिस में पंजाब सरकार की तरफ से निर्धारित नियमों अनुसार पिछले 18 साल से सरहद -ए -पंजाब स्पोर्टस क्लब (र) अमृतसर की तरफ से करवाई गई हरेक गतिविधि में’हिस्सा लेने वाले होली हार्ट प्रैज़ीडैंसी स्कूल लोहारका रोड के डायरैक्टर अंजना विजय सेठ को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया l इस मौके सेठ ने क्लब के समूह सदस्यों का धन्यवाद करते ख़ुशी का इज़हार किया और कहा प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू पिछले 18 साल से सरहद -ए -पंजाब स्पोर्टस क्लब अमृतसर के बैनर नीचे नौजवान लड़के -लड़कियाँ को आज के समय का साथी बनने के लिए अथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट,वालीबाल और बाक्सिंग के मुकाबले करवाते रहते हैं lइसके इलावा मट्टू ने 148 सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूलों के एक लाख तीन हज़ार के करीब नौजवानों को भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ायो मुहिम के साथ जोड़ कर इंडिया बुक रिकार्ड में नाम दर्ज़ करवाया और भारत और 100 टाप भारतीयों में नाम लिखवाया है आखिर में प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने कहा खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ से आदमी बहुत कुछ सीखता है। इस मौके डायरैक्टर अंजना विजय सेठ,प्रिंसिपल विक्रम सेठ, प्रिंसिपल शिलपा सेठ, बलजिन्दर सिंह मट्टू,अंजू बाला,सुनीता सोनी,अनीता,मनमोहन कुमारी,नीशी कुमारी,बिन्दिया,रीटा,सविता जैन, प्रिया,सुमन देवगन,नन्दिता,निधा, कुलवंत, अमनदीप सिंह और अन्य मौजूद थे l