जल स्रोत विभाग के मुलाजिमों का पंजाब सरकार विरुद्ध रोष प्रदर्शन

0
65

 

अमृतसर 28 जून (पवित्र जोत) : जल स्रोत विभाग के कर्मचारियों ने पंजाब सरकार की तरफ से ऐलाने तनख़्वाह कमीशन को लेकर तारीख़ 22 /6/2021 से लगातार की जा हड़ताल को जारी रखते आज भी सरकार विरुद्ध जम लेकर नारेबाज़ी और पिट सियापा किया है। एकत्रित हुए मुलाजिमों को संबोधन करते पंजाब इरीगेसन कलैरीकल एसोसिएशन के जनरल सचिव गुरवेल सिंह सेखों, मैडम सरोज शर्मा, एस सी बी सी कर्मचारी फेडरेशन के राज्य मित्र प्रधान रकेश कुमार बाबोवाल,ज़िला प्रधान निशान सिंह रंधावा,नहरी पटवार यूनियन के सीनी: उप प्रधान राजदीप सिंह,विपन कुमार, सुपरडैंट,मनूं शर्मा,रकेश कुमार,रणजीत सिंह रंधावा,मनजीत सिंह रंधावा आदि ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2015 की मतदान में अपने चयन मैनीफैस्टो में मुलाजिमों के साथ वादा किया था सरकार बनते ही तनख़्वाह कमीशन को लागू कर दिया जायेगा,परंतु सरकार के सारा समय बीत जाने के उपरांत यदि तनख़्वाह कमीशन की रिपोर्ट का ऐलान किया गया है तो उसका मुलाज़ीम वर्ग को कोई फ़ायदा होने की बजाय मुलाजिमों की वेतन कम रही हैं, और पहले मिलते कई भत्ते घटाऐ कुछ काट दिए गए हैं। जो कि सरकार की तरफ से मुलाज़ीम वर्ग के साथ बहुत बड़ा धोखा और धक्का किया गया है। जिस का क्षतिपूर्ति सरकार को आने वाली विधान सभा मतदान 2022 में भुगतना पड़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY