27,28 और 29 जून को पिलाई जायेगी पोलियो की दो बूंदे
अमृतसर 16 जून (पवित्र जोत): विश्व सेहत संगठन की तरफ से माईग्रेटरी इमूनाईजेशन राउंड के अंतर्गत आम लोगों को पोलियो से मुक्त करने के लिए आज सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह की अध्यक्षता मे दफ़्तर सिवल सर्जन अनैकसी हाल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कम वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें अलग -अलग बलाक के सीनियर मैडीकल अफ़सर, शहरी मैडीकल अफ़सर शामिल हुए ।इस वर्कशाप पर संबोधन करते सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह ने कहा कि कोविड दौरान मायग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड का आ जाना एक चैलेंज वाली बात है, बेशक भारत पोलियो मुक्त देश की संख्या में आ चुका है, परन्तु फिर भी इस स्थान को बरकरार रखने के लिए विश्व सेहत संगठन की तरफ से यह राऊड चलाए जा रहे हैं।
सहायक सिवल सर्जन कम ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा अमरजीत सिंह ने इस अवसर पर जानकारी देते कहा कि इस राऊड जो कि तारीख़ 27,28 और 29 जून को चलाया जा रहा है, के अंतर्गत 1060381 नअबादी के 235611 घरों में रहते 0 से 5साल के 127083 बच्चे को 689 टीमों से तरफ से पोलियो की 2बूँदें पिलाईं जाएंगी और 127 सुपरवाईजरो की तरफ से इनका निरीक्षण किया जायेगा।इस अवसर पर ज़िला परिवार भलाई अफ़सर डा जसप्रीत शर्मा, डा विनोद कुंडल, डा मीनाक्षी, डा इशिता, डिप्टी मांस मीडिया अफसर अमरदीप सिंह, कवंलदीप कौर, अजय कुमार, जगमोहन सिंह और समूह स्टाफ शामिल हुए।