कैप्टन सरकार का अब फतेह किटों का घोटाला आम आदमी पार्टी ने किया बेनकाब

0
11

 

आम आदमी पार्टी इस घोटाले को लेकर जायेगी अब हाईकोर्ट – अशोक तलवार

अमृतसर 8 जून (पवित्र जोत) : कांग्रेस सरकार कोरोना वैक्सीन का घोटाला सामने आया था और अब आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस का फतह किट घोटाला बेनकाब कर दिया गया है वहां ही पत्रकारों के साथ बातचीत करते आम आदमी पार्टी के जुआइंट सैक्ट्री पंजाब अशोक तलवार ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पहले 837 रुपए में फतेह कीटों का टैंडर दिया गया था जबकि उसका तीसरा टैंडर 1338 रुपए का पास किया गया।
इसमें उन्होंने बताया कि अगर पहले टैंडर दौरान एक फतेह किट 837 रुपए की मिल रही है तो फिर आख़िर में 1338 रुपए में यह फतेह किट क्यों ख़रीदी जा रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस घुटाले का पर्दाफाश किया गया है और अब आम आदमी पार्टी की लीडरशिप इस घुटाले को लेकर हाई कोर्ट में जायेगी और कांग्रेस पार्टी के इन घोटालों का चेहरा आम जनता तक लेकर आयेगी अब सरकार ने राष्ट्रिय सेहत मिशन के डायरैक्टर (वित्त) नीरज सिंगला, जिनको करोना के साथ सम्बन्धित दवाएँ और अन्य उपकरण खरीदने का अधिकार था, जिन्होंने उन के साथ सम्बन्धित फ़तेह किटों की खरीद के लिए टैंडर को पास किया था, को उनके पद से हटा दिया है। नीरज सिंगला को उनके पद से हटाए जाने पर यह स्पष्ट हो गया कि सरकार ख़ुद मानती है कि फतेह किटों की खरीद में कोई घोटाला हुआ था। नीरज सिंगला पर समय -समय’पर इल्ज़ाम लगते रहे हैं कि वह सरकार के नज़दीक होते हुए कई तरह के भ्रष्टाचार में शामिल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY