आतंकवाद के दौरान में शहीद किए गए निर्दोष हिन्दुओं की याद श्री दुर्गायाणा में बना कर देने के लिए हिन्दू महासभा तैयार: राज कुमार

0
70

पंजाब में आतंकवाद के दौर में लिखा व प्रकाशित किया गया इतिहास 75 प्रतिशत झूठ के आधार पर पेश किया गया
अमृतसर , 5 जून (पवित्र जोत) : अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि श्री दुर्गायाणा तीर्थ स्थित तय की गई जगह पर पंजाब में खालिस्तानी दहशतगर्दी व आतकवाद के दौरान एक सुनियोजित राजनीति के तहत शहीद कर दिए गए निर्दोष हिन्दुओं की याद में यादगार का निर्माण शुरू किया जाए। अगर श्री दुर्गायाणा तीर्थ प्रबंधक कमेटी यह यादगार बनाने से अस्मर्थ है तो अखिल भारत भारत हिन्दू महासभा तय की गई जगह के उपर कार सेवा करके यादगार बना कर दुर्गायाणा प्रबंधक कमेटी को देगी।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राज्य अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने कहा कि आतंकवाद के दौर में खालिस्तानी दहशतगर्दों की ओर से अपने आकाओं के इशारों पर 30 हजार से अधिक निर्दोष और हिन्दुओं को शहीद कर दिया गया। आतंकवादियों की ओर से शहीद किए गए निर्दोष लोगों के लिए न तो विधान सभा और न ही आज तक लोक सभा में कोई शोक प्रस्ताव पारित किया गया है। यहां तक के इन शहीदों की याद में कोई यादगार भी नही बनाई गई। कुछ वर्ष पहले श्री दुर्गायाणा तीर्थ प्रबंधक कमेटी की ओर से निर्दोष शहीद किए गए लोगों की याद में श्री दुर्गायाणा में एक यादगार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। यादगार बनाने के लिए एक स्थान की भी निशानेदेही की गई थी। बावजूद अभी तक इस संबंध में श्री दुर्गाणाया प्रबंधक कमेटी की ओर से कोई भी कोशिश नही की गई।
हिन्दू महासभा नेता ने कहा कि अगर श्री दुर्गायाणा प्रबंधक कमेटी के पास यादगार बनाने के लिए पैसों की किसी तरह की कोई कमी है तो अखिल भारत हिन्दू महासभा निर्दोष हिन्दूओं की याद में यादगार बना कर श्री दुर्गायाणा तीर्थ को तैयार करके देने को तैयार है। इस के लिए  हिन्दू महासभा धन का प्रबंध भी खुद ही करेगी। उन्होंने कहा कि हिन्दूओं को अपनी आने वाली पीढियों तक पंजाब में दस वर्षों से अधिक समय तक रही खालिस्तानी दहशतगर्दी , इस के कारण, इस का राजनीतिक एजेंडा, इस के पीछे की राजनीतिक, धार्मिक व समाजिक शक्यिों की सही तस्वीर और सच्चा इतिहास पेश किया जाना अति जरूरती है। खालिस्तान दहशतगर्दी का जो इतिहास इस वक्त उपलब्ध है वह सारा ही इतिहास या तो खालिस्तानी दहशतगर्दों के समर्थकों या फिर सरकारी तौर पर लिखवा कर प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। जिस में असल इतिहास का सिर्फ 25 प्रतिशत ही सच है 75 प्रतिशत झूठ इस में दर्ज किया है। आतंकवाद के दौर में हिन्दूओं की क्यों बली ली गई इन तथ्यों को छुपाया व तोड़ा मरोड़ा गया है। सही इतिहास और इस दुखांत का राजनीतिक व समाजिक सच अखिल भारत हिन्दू महासभा दुनिया व आने वाली पीढियों के समक्ष रखने के लिए तैयार है। इस अवसर पर हिन्दू महासभा के सलिल शर्मा, एसएम मिश्रा, अमित कुमार , संदीव गुप्ता, अखिल भारत हिन्दू विद्यार्थी सभा के विकास बेरी आदि भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY