करोना के बचाव को लेकर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

0
33

मेयर , कमिश्नर और सिविल सर्जन ने टीकाकरण के लिए अपील की
अमृतसर 12 अप्रैल (राजिंदर धानिक) : नगर निगम अमृतसर के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना महामारी के बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया। सिविल सर्जन और डॉक्टर रेनू की देखरेख मे आई टीम ने कॉर्पोरेशन के 190 स्टाफ कर्मचारियों को कोविड-19 के बचाव के लिए पहला टीकाकरण किया । मेयर करमजीत सिंह रिंटू , कमिश्नर कोमल मित्तल ,एडीशनल कमिश्नर सिविल सर्जन चरणजीत सिंह के प्रयासों से 45 साल से अधिक आयु वाले निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे। निगम अधिकारी राजेंद्र शर्मा को टीकाकरण मुहिम संबंधी सहयोग देने के लिए तैनात किया गया । टीकाकरण दौरान एमटीपी नरेंद्र शर्मा, विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया, एक्सियन बलजीत सिंह के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों ने आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करके टीका लगवाया। निगम के बाकी रहते अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करवाने के लिए सिविल सर्जन विभाग की टीम के साथ बातचीत करके दो 12 दिन निर्धारित किया जाएगा।
__________

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY