केंद्र सरकार द्वारा भवन के विकास कामों के लिए जारी किए गए थे सात लाख रूपए
वार्ड नंबर 13 के इलाका निवासियों ने मलिक का किया स्वागत
अमृतसर 4 अप्रैल (राजिंदर धानिक) : वार्ड नंबर 13 के इलाका श्री राम एवेन्यू स्थित उत्तरांचल भवन में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक द्वारा किया गया उनके द्वारा भवन के सौंदर्य करण को लेकर ₹700000 की ग्रांट दी गई थी। श्वेत मलिक ने आयोजित प्रोग्राम दौरान मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जारी ग्रांटों के साथ महानगर में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं केंद्र सरकार के प्रयासों से अमृतसर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी करोड़ों रुपए खर्च करके नया रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड इंचार्ज लवलीन वडेच की देखरेख में काम करवाए जाएंगे। उन्होंने श्री राम एवेन्यू में पाक की चार दिवारी करने के लिए ₹200000 जारी करने का ऐलान भी किया। इस मौके इलाका निवासियों द्वारा मेहमानों को गुलदस्ते भेंट करके सम्मानित किया गया भवन के प्रमुख संजीव नेगी द्वारा आए मेहमानों का धन्यवाद किया गया। श्वेत मालिक द्वारा टीम मेंबरों सहित उत्तरांचल भवन की टीम के साथ जुड़े दलबीर पुंढीर के गृह निवास में पहुंचकर माताजी के स्वर्गवास होने पर दुख व्यक्त किया।
इस मौके पर हरविंदर सिंह संधू गौतम अरोड़ा कपिल शर्मा अनुज सिक्का श्रुति विज अमन भनोट भवन के प्रधान संजीव कंडियाल सुरेंद्र रावत सोहन सिंह पवार राजीव विक्रम पवार पितंबर पटवाल विक्रम पुंढीरअर्जुन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।