बूतों की देखरेख और सफाई अभियान किया आरंभ

0
197

अमृतसर 13 मार्च (पवित्र जोत) : कंपनी बाग में कमांडिंग अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी की अगुवाई में बूतों की देखरेख और सफाई अभियान आरंभ करते हुए बाग में लगे महाराजा रंजीत सिंह जी के पुत्र की सफाई के लिए इकठ करवाया गया। इस मौके 11 पंजाब बटालियन द्वारा इस बूत को साफ करते इसकी देख रेख की जिम्मेवारी उठाई। इस इकट्ठ में भारी गिनती में 11 पंजाब बटालियन, 2 पंजाब लेवल, 2 पंजाब एयर के कैडिट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अलग-अलग यूनिट के कैडेट्स ने महाराजा रणजीत सिंह जी की जीवनी को दर्शाते कई कविताएं, लेख और देश भक्ति की पेशकारी की।
इस उपरांत कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कर्नल उधरोम, सूबेदार मेजर कमलजीत सिंह, कैप्टन राज कुमार मिश्रा, सूबेदार भंवर लाल, केयर टेकर कमलजीत सिंह फूलों के साथ श्रद्धांजलि दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY