दमदमी टकसाल ( जत्था भिंडरा मेहता) की तरफ से किसान मोर्चे को हिमायत देने के लिए दिल्ली  कूच का ऐलान

0
149

चौक मेहता से 5 फरवरी को किसान मार्च के रूप में एक बड़ा काफ़िला दिल्ली को होगा रवाना

अमृतसर, 2फरवरी (पवित्र जोत   ) : दमदमी टकसाल के  प्रमुख और संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने किसान मोर्चा को हिमायत देने के लिए दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। जत्था दमदमी टकसाल के हैड क्वार्टर गुरदरशन प्रकाश, चौक मेहता से 5 फरवरी को किसान मार्च के रूप में एक बड़ा काफ़िला दिल्ली को रवाना हुआ जायेगा। दमदमी टकसाल के प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार का किसानों प्रति बरताव और भेदभाव करके अति निराशाजनक है। खेती बारे काले कानूनों को रद्द करने प्रति किसानों की माँग पर केंद्र सरकार की तरफ से सर्थिक स्वीकृति नहीं भरी  जा रही है। सरकार किसानों की अपेक्षा पूरी तरह मुँह मोड़ चुकी है। बजट गरीब और किसान विरोधी ही नहीं लोक विरोधी भी है। बजट में खेती सैक्टर को अनदेखा करते सरकार ने सरमाएदार और कॉर्पोरेट घरानों समर्थकी होने का कोई भ्रम नहीं रहने दिया। उन्होंने  कहा कि कॉर्पोरेट घरानों के करोड़ों अरबों का कर्ज़ मुआफ हो सकता है तो किसानों का कर्ज़ क्यू मुआफ नहीं होता?।  उन्होंने कहा कि किसान लोकतंत्र के अधिकारों का प्रयोग करते 70 दिनों से दिली में शांतमयी आंदोलन चला रहे हैं। परन्तु मीडिया रिपोर्टर बतातीं हैं कि सरकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए हर प्रयास बरताव की ताक में है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार की तरफ दी जाने वाली हर बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए काबिल है। उन्होंने  कहा कि सरकार का हर गलत और गिरा -लोकतांत्रिक कदम अपने लोगों पर बेविशवासी और बुखलाहट को दिखा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY