कैच दी रेन अभियान के पोस्टर को लांच किया गया

0
155

अमृतसर 29 जनवरी (राजिंदर धानिक) : नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला अमृतसर में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पुरे देश के प्रत्येक जिले में में चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान “कैच दी रेन” प्रोजेक्ट का भाग प्रथम प्रारंभ किये जाने के सम्बन्ध में जिला अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा से भेंट की गयी एवं माननीय उप आयुक्त महोदय को उक्त प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया ।

इस अवसर पर कैच दी रेन अभियान के पोस्टर को भी लांच किया गया , पोस्टर लांच करने के समय माननीय जिला कलेक्टर महोदय सरदार गुरप्रीत सिंह खेहरा के साथ, रणधीर मुदगल अतिरिक्त उप आयुक्त विकास के साथ नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी सुश्री आकांक्षा महावरिया तथा उनके साथ नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा मौजूद रहे ।

नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया जी की बताया की यह प्रोजेक्ट जिला अमृतसर के विभिन्न ब्लाको के कुल 50 गाँवो में चलाया जायेगा एवं इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण करने, नयी सिंचाई पद्दतियो को अपनाने एवं पानी का वापस उपयोग करने, वाटर हार्वेस्टिंग एवं पानी का दुरुपयोग होने से बचाने सम्बन्धी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमे दिवार लेखन(पेंटिंग), नुक्कड़ नाटक, जागरूकता सेमिनार इत्यादि विभिन्न माध्यमो से जल संरक्षण के सम्बन्ध में जागरुकता फैलाई जाएगी ।

साथ ही साथ उन्होंने बताया की इस अभियान में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के भरपूर प्रयास किये जायेगे ताकि देश का युवा एवं बच्चे इस अभियान से प्रेरित होकर जल संरक्षण का संकल्प ले एवं लोगो को भी प्रेरित करे ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY