अमृतसर: 24 जनवरी ( राजिंदर धानिक ) : अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान शुरू कर दिया गया है। धन एकत्र करने का यह अभियान शुरू किया है, जो 27 फरवरी तक पूरे देश भर में चलेगा। जिसके तहत श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह समिति के सदस्य हर घर व हर वर्ग के लोगों से संम्पर्क कर उनसे मंदिर निर्माण के लिए यथा-सम्भव दान राशि एकत्रित करेंगें। इसके तहत अमृतसर में श्री राम मंदिर क्षेत्र निधि संग्रह समिति के सदस्यों को पवन भारद्वाज पुत्र जगदीश पाल निवासी हरगोबिन्द ऐविन्यु, मजीठा रोड द्वारा 51,000 रूपये की दान राशि का चैक को भेंट किया। पवन भारद्वाज ने सभी धर्म प्रेमियों से आह्वान किया कि वो अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार भगवान श्री राम जी के अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर हेतु अवश्य दान दे कर अपना जीवन सफल करें ।
उधर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति के सदस्यों द्वारा अपने अगले लक्ष्य तथा कार्यों को लेकर समिति के जिला संयोजक कंवल कपूर की अध्यक्षता में एक बैठक रानी का बाग़ में हुई, जिसमें उपस्थित सदस्यों की जिम्मेवारियां लगाई गईं ।