नक्शे सिर्फ़ आन लाईन पोर्टल के द्वारा किये जाएंगे मंज़ूर -कमिशनर नगर निगम

0
37

प्लाट की एन ओ सी भी मिलेगी आनलाइन

अमृतसर, 9 अगस्त ( पवित्रजोत )- इमारतों के नक्शे की मंज़ूरी लेने में और ज्यादा पारदर्शता लाने और लोगों का समय बचाने के लिए अब दफ्तरों में परेशान नहीं होना पड़ेगा और सिर्फ़ आनलाइन पोर्टल के द्वारा नक्शे को मंज़ूरी दी जायेगी। अमृतसर निगम की तरफ से किये गए इस उपरालो के साथ लोगों को परवानगी लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और इस व्यवस्था के साथ मध्यस्थता से भी राहत मिलेगी।

इस सम्बन्धित जानकारी देते कमिशनर नगर निगम कोमल मित्तल ने बताया पंजाब सरकार ई -सर्विस प्रोगराम के अंतर्गत आम लोगों को अधिक से अधिक ई -सहूलतें प्रदान करन के लिए वचनबद्ध है और इस लक्ष्य को पूरा करन के लिए 15 अगस्त, 2018 को ई -पोर्टल की शुरुआत की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि पहले इस पोर्टल में कुछ तकनीकी कमीयां थी , जिसको अब ठीक कर दिया गया है और पोर्टल को सही ढंग के साथ फिर चालू किया गया है जिससे आम लोगों को नकश्यों की आनलाइन परवानगी और ओर सेवाओं लेने में कोई मुश्किल पेश न आए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY