अमृतसर में आसमान की तरफ बढ़ रहा है कोरोना पॉजीटिव मरीजों का ग्राफ

0
68

सोमवार को 2 की मौत, 22 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए

अमृतसर, 29 जून (पवित्रजोत): महानगर में कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से रोज़ाना एक दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मरीज आने के चलते कोरोना का ग्राफ आसमान की तरफ बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना के 22 पॉजीटिव मरीज पाए गए जबकि 2 मरीज कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार हो गए।
ईलाका ग्रीन एवीन्यू, शिवाला भाईयां, 100 फुटी रोड़, सन्धू कालोनी, भगतांवाला, सुल्तानविंड रोड़, मक्खनविंडी, कटड़ा जैमल सिंह, वृंदावन गार्डन, तरनतारन रोड़, शरीफपुरा, मजीठा रोड़, कटरा बग्गियां, बाबा दीप सिंह एवीन्यू, करतार नगर छेहर्टा में 1-1 व संधू कालोनी, बटाला रोड़ से 2-2 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए। छेहर्टा से पहले से ही कोरोना पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने से 3 व विजीलैंस के मरीज के सम्पर्क में आने से 1 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा चौंक पासियां निवासी 55 वर्षीय भारत भूषण और इलाका शरीफपुरा निवासी 71 वर्षीय दविंदर सिंह कोरोना की बीमारी से मौत का शिकार हुए हैं। गुरू नगरी में कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 945 तक पहुंच गई है जिनमें से 740 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। गुरू नगरी में 41 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 116 मरीज उपचाराधीन है तथा 48 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को घरों में ही क्वंराटाइन किया हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY