गंदे नाले की लगभग 60 वर्ग गज़ ज़मीन पर अवैध चारदीवारी को मौके से हटाया

0
41

अमृतसर 24 नवंबर (पवित्र जोत) : अस्टेट अफ़सर धरमिन्दरजीत सिंह के नेतृत्व में भूमि विभाग की टीम की तरफ से गली नं. 10, 11 मकबूलपुरा, मेहता रोड के पिछले तरफ़ गंदे नाले की लगभग 60 वर्ग गज़ ज़मीन पर चारदीवारी करके किये नाजायज कब्ज़े को मौके से हटाया गया और मौके पर हुई चारदीवारी को तोड़ दिया गया।
इसके साथ ही हाल बाज़ार, हेरिटेज स्ट्रीट और अजनाला रोड में जिन दुकानदारों /व्यक्तियों की तरफ से अपना समान दुकानों के बाहर /बरामदों /फुट्टपाथ /सड़क आदि पर रखकर अवैध तौर पर आरज़ी कब्ज़े किये हुए थे, इन आरज़ी कब्जों को मौके से हटाकर समान ज़ब्त करके नगर निगम के स्टोर में जमा करवाया गया और दुकानदारों को हिदायत की गई कि अपना समान अपनी, दुकानों के अंदर रखा जाये।
इसके साथ ही शहरवासियो से अपील की गई कि शहर में सरकारी ज़मीन /फुट्टपाथ /दुकान के बाहर /बरामदों में कोई भी व्यक्ति समान आदि रख कर नाजायज कब्ज़ा करन की कोशिश न करे। यदि कोई व्यक्ति शहर में सरकारी ज़मीन /फुट्टपाथ/दुकानों के बाहर /बरामदों में समान रख कर नाजायज कब्ज़ा करता पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ बनती कानूनी कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जायेगी।
आज की इस कार्यवाही में अरुण सहजपाल, विभागीय अमला और पुलिस फोर्स शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY