विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस मौके समागम करवाया गया

0
56

अमृतसर 31 मई (राजिंदर धानिक) : सेहत विभाग हमेशा ही लोगों की अच्छी सेहत के लिए वचनबद्ध है। इसी आशा की पूर्ति के लिए आज सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह की अगवाही में सैटेलाइट अस्पताल रणजीत ऐवीन्यु अमृतसर में विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस समबधी एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधन करते सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह ने कहा कि कोविड महामारी दौरान तम्बाकू का सेवन करने जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि तम्बाकू का सेवन गले, मुँह और फेफड़ो के कैंसर का कारण बनता है।इसके इलावा सिगरेट /बीड़ी पीने वाले लोग आप तो गभीर बीमारियों के शिकार होते ही हैं, परन्तु जो लोग सिगरेट /बीड़ी पीने वालों के संपर्क में रहते हैं, वह अनजाने तौर पर ही बीमारियों का सिकार हो जाते हैं क्योंकि तम्बाकू के धुएं में लगभग 40,000 तरह केमिकल पाए जाते हैं,जिन के साथ अलग अलग तरह की बीमारियाँ हो सकतीं हैं। यही कारण है कि आज विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस मौके समागम करवाया जा रहा है जिससे लोग आप भी सेहतमंद और सुरक्षित रहने और समाज को भी सेहतमंद बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके ज़िला नोडल अफ़सर ऐन.टी.सी.पी. कम डी.डी.ऐच.ओ. डा शरनजीत कौर सिद्धू ने कहा कि आज की इस वर्कशाप का मुख्य मकसद छोटी उम्र में तम्बाकू के सेवन को रोकने बारे जागरूक करना है। जूवैनाईल जस्टिस (केयर और प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन) अेकट 2015 अनुसार बच्चे को तम्बाकू पेश करने पर सात साल की कैद हो सकती है। इस मौके पर ज़िला ऐपीडिमोलोजिस्ट डा मदन मोहन, डा कुलदीप कौर, डा सौरव जोली, डा जैसमीन कौर, पी.ओ संजीव कुमार,डिप्टी अेम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, मैडम सुमन और समूह स्टाफ मौजूद था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY